Director’s Message (निदेशक का संदेश)
KALKA TECHNICAL EDUCATION FOUNDATION के माध्यम से हमारा सतत प्रयास है कि भारत सरकार की शिक्षा, कौशल विकास एवं मानव संसाधन विकास से संबंधित नीतियों के अनुरूप समाज के प्रत्येक वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुख एवं कौशल-आधारित शिक्षा पहुँचाई जा सके।
आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक कौशल, तकनीकी दक्षता एवं उद्यमशीलता का विकास अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन द्वारा ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जो युवाओं को रोजगार प्राप्ति, स्वरोजगार स्थापना तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्षम बनाते हैं।
हमारा विश्वास है कि सशक्त मानव संसाधन ही राष्ट्र की वास्तविक पूंजी है। फाउंडेशन मानव संसाधन सशक्तिकरण, उद्यमिता विकास एवं सामाजिक-आर्थिक उत्थान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
मैं सभी प्रशिक्षार्थियों, सहयोगी संस्थाओं एवं समाज के समस्त हितधारकों से आह्वान करता हूँ कि वे इस कौशल-आधारित शिक्षा अभियान से जुड़कर एक सक्षम, कुशल एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनें।
— निदेशक
KALKA TECHNICAL EDUCATION FOUNDATION